VIDEO: फ्लोरिडा के बास्केटबॉल कोर्ट में बजा 'जियो रे बाहुबली'

इनके डांस मूव्स से सभी झूम उठे. लड़के भी एक्टर प्रभास की तरह डांस कर रहे थे.

Update: 2017-11-30 07:45 GMT

नई दिल्ली: प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' को रिलीज हुए कई महीने हो चुके हैं लेकिन इसका खुमार अभी भी दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें,फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में नेशनल बास्केटबॉल एसोशिएसन (NBA) के एक गेम के दौरान यंग लड़के और लड़कियों ने 'बाहुबली: कन्क्लूजन' के गाने 'साहोरे बाहुबली' पर डांस किया. 

बास्केटबॉल कोर्ट में भारतीय लड़कियां लहंगा और चोली पहनकर बाहुबली के गाने पर डांस कर रही हैं. इनके डांस मूव्स से सभी झूम उठे. लड़के भी एक्टर प्रभास की तरह डांस कर रहे थे.

पूरे डांस को पूरी तरह कोरियोग्राफ किया गया था. लेटिन अमेरिका के फ्लॉरेडा देश के ऑरलैंडो शहर में NBA गेम खेला जा रहा था. जहां बाहुबली गाने की प्रस्तुति दी गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

NBA INDIA के ऑफिशियल फेसबुक पेज ने परफॉर्मेंस के वीडियो को शेयर किया. अपलोड करने के बाद अब तक इसे 7,50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से भारतीय सिनेमा में नया इतिहास कायम किया है.

Full View

फिल्म ने भारत के साथ दुनिया भर में भी शानदार कमाई की है. फिल्म अपने भव्य सेट के कारण भी चर्चा में रहा है. आपको बता दें कि अब फिल्म का सेट यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

फिल्म का सेट हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में बनाया गया था. शूटिंग के बाद भी यह सेट अभी भी वहां है और इसे यात्रियों के देखने लिए खोल दिया गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फिल्म का सेट बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्च आया था. सेट के अलावा कुछ चीजों को भी यात्रियों के लिए रखा गया है. इसे देखने के लिए स्टूडेंट्स, सिनेमा प्रेमियों के साथ-साथ जनरल पब्लिक भी आ रही है.

एंट्री टिकट 1250 रुपये से 2349 रुपये है. फिल्मी सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुकिंग कराई जा सकती है. टिकटें 14 दिसंबर तक उपलब्ध होंगी.

Tags:    

Similar News