सोनू निगम को ये क्या हुआ? अस्पताल में भर्ती

सोनू की पूरी आंख सूज गई है और उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है?

Update: 2019-02-07 08:14 GMT

मुंबई : बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम इन दिनों काफी बीमार हैं. सोनू निगम को एक ऐसी एलर्जी हुई है, जिसके कारण उनकी पूरी आंख सूज गई है और उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है. सोनू निगम ने इंस्‍टाग्राम पर खुद अपनी दो तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि सी फूड खाने से मेरी ये हालत हुई है. उन्‍होंने लिखा कि अगर समय रहते मैं हॉस्‍पिटल नहीं पहुंचता तो ये और भी बढ़ सकती थी.  

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों एक अलग तरह की एलर्जी से गुजर रहे हैं. एलर्जी के बारे में बताते हुए सोनू ने अपनी दो तस्‍वीरें भी शेयर की हैं. इंस्‍टाग्राम में डाली गई दोनों फोटो में से एक में सोनू निगम आईसीयू में भर्ती हैं जबकि दूसरी फोटो में उनकी आंख पूरी तरह से सूज चुकी है.



इंस्‍टाग्राम में अपनी तस्‍वीर शेयर करते हुए सोनू ने लिखा है कि मैं अब ठीक हूं. 'आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. इससे हमें एक सीख मिलती है कि कभी भी किसी भी एलर्जी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. मेरे केस में मुझे सी फूड से एलर्जी हुई. अगर मैं समय रहते हॉस्पिटल नहीं जाता तो बात और बढ़ जाती. मेरे श्वासनली में भी सूजन हो सकती थी और मुझे सांस लेने में दिक्‍कत हो सकती है.

Similar News