Saand Ki Aankh: हाथों में बंदूक पकडे दिखाई दी तापसी- भूमि, 'तन बुड्ढा होता है, मन बुड्ढा नहीं होता...'
फिल्म के इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- तन बुड्ढा होता है, मन बुड्ढा नहीं होता...
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस पोस्टर में दोनों ही एक्ट्रेस बुढ़ी नजर आ रही हैं और उनके हाथों में बंदूक नजर आ रही हैं.दोनों ही एक्ट्रेस ने घाघरा पहना हुआ है. फिल्म की कहानी शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी और चंद्रो तोमर पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 9 दिनों में ही पूरी की गई है. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
ये पहली बार है जब तापसी और भूमि उम्रदराज महिलाओं का रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म के इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- तन बुड्ढा होता है, मन बुड्ढा नहीं होता...
Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar... First look posters of #SaandKiAankh... Directed by Tushar Hiranandani... Produced by Reliance Entertainment, Anurag Kashyap and Nidhi Parmar... #Diwali 2019 release. pic.twitter.com/21Htxl9i3q
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2019
फिल्म सांड की आंख की कहानी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर की है. खास बात ये है कि इस फिल्म से लेखक तुषार हीरानंदानी डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेंमेंट के तहत अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भी होगी. इस फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत सिंह और प्रकाश झा भी होंगे.