10 हजार अफगानों से 21 सिख जांबाजों ने लिया लोहा, देखें अक्षय कुमार की 'केसरी' का टीजर
'केसरी' में अक्षय कुमार सैन्य कमांडर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे.
मुंबई : अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' (Kesari) का टीज़र सामने आ गया है. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगानी सेना के बीच सारागढ़ी में हुए युद्ध को दिखाया गया है. इसका पहला टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया है.
टीजर में दिखाया गया है कि सेना की एक टुकड़ी अपनी जान की परवाह किए बिना युद्ध लड़ने को तैयार हैं. सभी हथियारों के साथ एक जगह पर इकट्ठा हो रहे हैं. खबरों की मानें तो इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिख जांबाजों ने 10 हजार अफगान सेना का सामना किया था.
'केसरी' में अक्षय कुमार सैन्य कमांडर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से जुड़े पोस्टर भी शेयर किए हैं. अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी.
देखें फिल्म का टीजर -