आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा बोझ! Jio और Airtel के बाद अब Vi के भी रिचार्ज प्लान्स हुए महंगे! बढ़ाई कीमतें, देखिए- पूरी लिस्ट
बढ़ोतरी के बाद कंपनी का मंथली प्लान 199 रुपये से शुरू होता है, जो पहले 179 रुपये में आता था.
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलते हुए, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नेटवर्क ऑपरेटर ने कहा कि नई कीमतें 4 जुलाई से लागू होंगी लेकिन दी जाने वाली सुविधाएं अपरिवर्तित रहेंगी।
साल 2021 के बाद कंपनी ने पहली बार अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. एयरटेल और जियो की तरह ही Vi ने भी अपने टैरिफ प्राइस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है.A
बढ़ोतरी के बाद कंपनी का मंथली प्लान 199 रुपये से शुरू होता है, जो पहले 179 रुपये में आता था. वहीं 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 2899 रुपये से बढ़ाकर 3499 रुपये कर दी गई है.
क्या है कंपनी का कहना?
कंपनी का कहना है कि वो प्लान्स की कीमत बढ़ाने के साथ एंट्री लेवल यूजर्स को सपोर्ट करने की अपनी फिलॉसफी पर काम कर रही है. इसकी वजह से उन्होंने एंट्री लेवल प्लान्स में मामूली बदलाव किया है. Vi का कहना है कि वो आने वाली तिमाही में निवेश लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.