Redmi Note 13R हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा 5030mAh की बैटरी, जानिए- कीमत और क्या हैं शानदार फीचर्स

Xiaomi ने Redmi Note 13R को लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Redmo Note 13R का सक्सेसर है.

Update: 2024-05-18 06:01 GMT

Xiaomi कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नया फोन Redmi ब्रांड के तहत इंट्रोड्यूस किया है. कंपनी ने Redmi Note 13R को लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Redmo Note 13R का सक्सेसर है. ये स्मार्टफोन तीन कलर और 5 कॉन्फिग्रेशन ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

इसमें 6.79-inch का डिस्प्ले दिया गया है. फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. ये हैंडसेट Hyper OS के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

कितनी है कीमत?

Redmi Note 13R को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1399 युआन (लगभग 16 हजार रुपये) में आता है. फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. 

इनकी कीमत क्रमशः 1599 युआन (लगभग 19 हजार रुपये), 1799 युआन (लगभग 21 हजार रुपये) और 1999 युआन (लगभग 23 हजार रुपये) है. इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 2199 युआन (लगभग 25 हजार रुपये) है. ये फोन चीन में तीन कलर ऑप्शन में आता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Redmi Note 13R डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन Hyper OS पर काम करता है. फोन 6.79-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. Redmi Note 13R में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. कंपनी ने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5030mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Tags:    

Similar News