सिनेमाघरों और OTT पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली यह फिल्में और वेब सीरीज देखिए सारी जानकारी
जैसा कि सभी जानते है कि हर शुक्रवार नई नई फिल्में रिलीज होती है। ऐसे में ये हफ्ता काफी खास होने वाला है। अगर आप सिनेमाघरों में जाने की मेहनत नहीं करना चाहते तो आप इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते है।
जैसा कि सभी जानते है कि हर शुक्रवार नई नई फिल्में रिलीज होती है। ऐसे में ये हफ्ता काफी खास होने वाला है। अगर आप सिनेमाघरों में जाने की मेहनत नहीं करना चाहते तो आप इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते है।
सिनेमा प्रेमियों को हमेशा ही नये हफ्तों में आने वाली नई फिल्मों का इंतजार रहता है। वही यह अप्रैल महीना इस बार काफी दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं।
'छिपकली'
यशपाल शर्मा इस साल फिल्म छिपकली लेकर आ रहे हैं संकेत टीजर और ट्रेलर में अभिनेता के लुक की काफी तारीफ हुई है। यशराज के मुताबिक, यह उनके करियर की अब तक की सबसे उम्दा फिल्म है।फिल्म देशभर में 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
अगस्त 16, 1947'
ये फिल्म भी 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म आजादी के पहले की कहानी को दर्शाता है'। फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इसमें अभिनेता गौतम कार्तिक मुख्य भूमिका में हैं।
'फुले'
यह फिल्म 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी है। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। प्रतीक ने इसमें महात्मा ज्योतिबा फुले का किरदार निभाया है तो पत्रलेखा उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की भूमिका में दिखेंगी।
'गुमराह'
इस हफ्ते फिल्म गुमराह आने वाली है जिस में लीड रोल में आदित्य राय कपूर दिखाई देंगे। यह हिट तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमक है।ओरिजनल फिल्म में जिस तरह अरुण विजय ने दोहरी भूमिका निभाई थी, बिल्कुल वैसे ही आदित्य 'गुमराह' में डबल रोल करते दिखेंगे।यह 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।'
'जुबली'
निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' भी खूब चर्चा में है। इसका पहला भाग 7 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज का दूसरा भाग 14 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगा।
'IRL- इन लव'
डेटिंग शो 'IRL- इन लव' भी चर्चा में है। इसे गौहर खान और रणविजय सिंह होस्ट करने वाले हैं, वहीं रघु राम और राजीव लक्ष्मण इसके निर्माता हैं। नेटफ्लिक्स पर यह शो 6 अप्रैल को आया है, जिसकी कहानी 4 सिंगल लोगों के इर्द-गिर्द घूमेगी।