आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) अगले हफ्ते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्विटर पर फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड चला था, जिसमें यूजर्स ने फिल्म का वहिष्कार करने बारे में लिखा. कई लोगों ने लिखा था कि आमिर को भारत पसंद नहीं है. साल 2015 में आमिर ने भारत में इनटोलरेंस बढ़ने वाला एक बयान दिया था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया था. इसलिए उनकी फिल्मों का वहिष्कार होना चाहिए. इस ट्रेंड पर अब आमिर खान ने प्रतिक्रिया दी है.
आमिर खान ने एक इवेंट में कहा और लोगों को आश्वस्त किया कि वह अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, "कृपया, मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें." इवेंट में आमिर से पूछा गया कि क्या यह नफरत और बेवजह की ट्रोलिंग उन्हें परेशान करती है. जिस पर अभिनेता ने कहा, "हां, मुझे दुख हो रहा है."
आमिर खान ने आगे कहा, "साथ ही, मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोग हैं, जो ऐसा कह रहे हैं, उनके मन में यह विश्वास है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जिसे भारत पसंद नहीं है. उनके दिलों में हैं और वह इसमें विश्वास करते हैं लेकिन यह झूठ है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं. ऐसी बात नहीं है. कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें. कृपया मेरी फिल्म देखें."
फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह
'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो फिल्म में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर 'रक्षा बंधन' से टक्कर होनी है. अक्षय की फिल्म भी 11 अगस्त को रिलीज होगी.
'केबीसी 14' अमिताभ के साथ दिखेंगे आमिर
बता दें आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में काफी दिनों से लगे हुए हैं. वह अबतक कई टीवी रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन के 'केबीसी 14' में शामिल होने वाले पहले गेस्ट भी हैं. मेकर्स ने हाल में एक शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है.