56 की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे अरबाज खान, डांस करते दिखे सलमान, 21 साल के अरहान पापा की शादी में शामिल हुए

24 दिसम्बर को 56 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गए।

Update: 2023-12-25 07:25 GMT

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने आखिरकार अपनी दूसरी कर ली है। अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान (Shura Khan.) के साथ 24 दिसम्बर को 56 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गए। सोशल मीडिया पर अपनी शादी से अपनी पहली तस्वीरें साझा करके शूरा खान के साथ अपनी दूसरी शादी को आधिकारिक बना दिया है। इसके बाद हर तरफ से बधाई संदेश आने लगे हैं।

 अरबाज और शूरा दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर (Share wedding photos) की हैं, जिनमें यह जोड़ा कमाल का लग रहा है। 21 साल के अरहान खान पापा की दूसरी शादी में शामिल हुए। अरहान पापा अरबाज की शादी में न केवल शामिल हुए बल्कि उन्होंने पापा के साथ गाना भी गाया। दूल्हा-दुल्हन ने पूरे परिवार के साथ केक कटिंग की। 

अरबाज खान ने जहां फ्लॉवरी पैटर्न वाली शेरवानी पहनी हुई है वहीं शूरा खान मैचिंग लुक वाले लहंगे में नजर आईं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अरबाज शूरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारे करीबियों की मौजूदगी में मैं और मेरे प्रिय ने आज के दिन से जिंदगी भर का प्यार भरा साथ लिया है। हमारे इस खास दिन पर हमें आपकी दुआओं और आशीर्वाद की जरूरत है।” ढेरों सेलेब्रिटीज और फैंस ने अरबाज और शूरा खान को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं।


शादी की कुछ इनसाइड वीडियो और फोटोज सामने आई हैं। वीडियो में सलमान खान भाई अरबाज की शादी में ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ भाभी शुरा, अलवीरा खान,​​​​​अलीजेह अग्निहोत्री भी डांस करती दिखीं। इस खास मौके पर सलमान को ग्रे पठानी सूट में देखा जा सकता है।

बात करें अरबाज खान की शादी में शरीक हुए मेहमानों की तो इस ग्रांड वेडिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्रिटी शरीक हुए। सुपरस्टार सलमान खान, मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, बाबा सिद्दीकी, सलमा खान, हर्षदीप कौर और यूलिया वंतूर समेत कई बड़े चेहरे इस खास मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं।

कैसी रही अरबाज की पर्सनल लाइफ

अरबाज खान की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 1998 में उनकी शादी बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी। यह जोड़ा तकरीबन 19 सालों तक शादी के बंधन में रहा और इसके बाद दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया। मलाइका अरोड़ा से अरबाज खान को एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। अरबाज कई बार अरहान खान के साथ नजर आते रहे हैं।

Tags:    

Similar News