Birthday Special : प्रैग्नैंसी में न्यूड फोटोशूट करवा चुकी ये एक्ट्रैस है 293 करोड़ की मालकिन!

हॉलीवुड एक्‍ट्रैस और मॉडल मोनिका बेलुची आज 53 साल की हो गईं हैं। कई हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली मोनिका 293 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है।

Update: 2017-10-02 05:41 GMT
लंदन : हॉलीवुड एक्‍ट्रैस और मॉडल मोनिका बेलुची आज 53 साल की हो गईं हैं। कई हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली मोनिका 293 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। 13 साल की उम्र से मॉडलिंग करने वाली मोनिका ने लाइफ में दो शादियां की, लेकिन दोनों से ही उनका तलाक हो गया। उनकी दो बेटियां हैं।



 खबरों की मानें तो मोनिका जब प्रैग्नैंट थी (2004) तो उन्होंने वेनिटी फेयर मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया था। इसके अलावा उन्होंने 2010 में एक मैगजीन के लिए सेमी न्यूड पोज दिया था। ये पोज भी उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही दिया था।  



 बता दें कि 51 साल की उम्र में मोनिका ने 'जैम्स बॉन्ड' फिल्म में बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाया है। इतनी उम्र में ये रोल करने वाली वे पहली एक्ट्रेस हैं।




मोनिका बेलुची को वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब भी मिल चुका है।

Tags:    

Similar News