कैंसर की वजह से एक्ट्रेस रीता कोइराल का 58 की उम्र में हुआ निधन
फिलहाल वह 'राखी बंधन' और 'स्त्री' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर रही थी. वह 58 साल की थी.
कोलकाता: 19 नवंबर को भाषा टीवी धारावाहिकों एवं फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री रीता कोइराल का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थी. रीता के निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी.
एक्ट्रेस रीता कोइराल ने 1999 मे रितुपर्णा घोष की फिल्म 'असुख' के अलावा, अपर्णा सेन की 'पारोमितार एकदिन' (2008) और अंजन दत्त की फिल्म 'दत्त वर्सेज दत्त' (2012) में काम किया था. फिलहाल वह 'राखी बंधन' और 'स्त्री' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर रही थी. वह 58 साल की थी.
उनकी एक बेटी है. उन्हें 2 महीने पहले ही पता चला था कि उन्हें लीवर कैंसर है और इसके बाद उनका हॉस्पिटल आना-जाना लगा रहता था. इसके साथ-साथ वह टीवी सीरियल्स की भी शूटिंग कर रहीं थी.
मौत से एक हफ्ते पहले ही वह कीमोथेरेपी के बाद हॉस्पिटल से घर लौटीं थी, लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए उनके निधन पर शोक जाहिर किया
Saddened to hear about the passing away of actress Rita Koiral. My condolences to her family, friends and fans. Gone too soon
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 19, 2017
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की बहुत कम उम्र में ही मौत हो गई. उनके परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना.
बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, रीता कोइराल के आकस्मिक निधन से काफी स्तब्ध और परेशान हूं. उद्योग की क्षति। वह बहुत ही शक्तिशाली अभिनेत्री थी.