अनुष्का शर्मा के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी, तस्वीरें हुईं वायरल
उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर खुद शेयर करके बताई.
मुंबई : हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ शादी रचाई है लेकिन इसके बाद बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री सुरवीन चावला की जिन्होंने गुपचुप शादी रचा ली, लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं हो सकी.
फिल्म 'हेट स्टोरी 2' की लीड एक्ट्रेस सुरवीन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर के साथ बंधन में बंधीं. उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर खुद शेयर करके बताई.
सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ लॉन्ग डिस्टेंस डांस पोज के साथ फोटो शेयर की और लिखा और इसी तरह, एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइफ के बीच में, प्यार ने हमें एक परियों की कहानी दी. हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट के रिपोर्ट अनुसार यह पता चला कि सुरवीन ने दो साल पहले ही शादी कर चुकी थी.
सूत्रों के अनुसार सुरवीन 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अक्षय से एक मुलाकात की औ जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
बता दें सुरवीन ने बॉलीवुड में बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी 2 से अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी है. पंजाबी फिल्मों का सुरवीन जाना माना नाम हैं.