The Kerala Story: यूपी में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी', 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे CM योगी

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म को सिनेमाघरों से बैन कर दिया है।

Update: 2023-05-09 06:04 GMT

The Kerala Story: विवादों में चल रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' अब मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो गयी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मई को लोक भवन में आयोजित होने वाली एक विशेष स्क्रीनिंग में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखेंगे।आपको बतादें पिछले साल यूपी के सीएम ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने के बाद एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार-स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' भी देखी थी।

बंगाल में हुई बैन ?

वहीँ पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म को सिनेमाघरों से बैन कर दिया है। यहां ये फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। इस फिल्म को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट भी किया है। इस फिल्म को बैन करने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है राज्य में शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। वह चाहती हैं कि इस फिल्म को लेकर राज्य में कोई हिंसा या नफरत न फैले। बताया जा रहा है कि जिन थियेटरों में ये फिल्म लगी है, वहां से इसे हटाया जाएगा। वहीं, इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन कर दिया गया है।

Full View


Tags:    

Similar News