मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, दिए 2 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था।
अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया अदा करती है कि आपने 2 करोड़ रुपये मुंबई पुलिस फाउंडेशन को दिए। आपका योगदान याद रखा जाएगा और उन लोगों की बहुत मदद करेगा जो मुंबई पुलिस की महिलाएं और पुरुष लगातार दिन रात जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं।'
Mumbai Police thanks @akshaykumar for contributing Rs. 2 Crore to the Mumbai Police Foundation. Your contribution will go a long way in safeguarding the lives of those who are committed to safeguarding the city - the men and women of Mumbai Police!#MumbaiPoliceFoundation
— CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) April 27, 2020
मुंबई पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, मैं मुंबई पुलिस को सलाम करता हूं। हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे ने अपना जीवन कोरोना से लड़ने में लगा दिया। मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, उम्मीद है आप अपना करेंगे। ये कभी ना भूले कि हम अगर सुरक्षित और जिंदा हैं तो सिर्फ इनकी वजह से...।'
I salute @MumbaiPolice headconstables Chandrakant Pendurkar & Sandip Surve, who laid their lives fighting Corona. I have done my duty, I hope you will too. Let's not forget we are safe and alive because of them 🙏🏻 https://t.co/mgJyxCdbOP pic.twitter.com/nDymEdeEtT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 27, 2020
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को अक्षय ने ट्रिब्यूट किया 'तेरी मिट्टी' गाने का नया वर्जन...
अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। अब कुछ दिनों पहले उन्होंने मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी डेडिकेट किया था। इस गाने को अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर करण जौहर ने साथ मिलकर रिक्रिएट करवाया है। इस गाने के जरिए उन्होंने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन किया है। गाने के शब्द मनोज मुंतशिर के हैं। गाने में आवाज सिंगर बी प्राक की है। मालूम हो कि केसरी के गाने तेरी मिट्टी को भी बी प्राक ने गाया और मनोज मुंतशिर ने लिखा था।