इस 'सिपाही' का वीडियो Youtube पर हुआ वायरल, कुछ ही घंटों में मिले 20 लाख व्यूज

कुछ ही घंटे में ही इस 'सिपाही' के वीडियो को 20 लाख का व्यूज मिले। लेकिन अब तक इसका आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच चूका है।

Update: 2018-01-02 06:48 GMT

मुंबई : आजकल सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो वायरल होते देर नहीं लगती। इन दिनों इस 'सिपाही' का वीडियो Youtube पर धमाल मचा रखा है। और तेजी से नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है।

दरअसल जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'सिपाही' का वीडियो Youtube पर काफी वायरल हो रहा है। इन दोनों की जोड़ी वैसे भी काफी डेडली रहा है और यूट्यूब पर दोनों मिलकर धूम मचाते रहे हैं।

प्रेमांशु सिंह निर्देशित बॉक्स आफिस पर धमाल मचा चुकी फिल्म 'सिपाही' को क्रिसमस पर यू ट्यूब पर वेव म्यूजिक कंपनी ने रिलीज कियी था। रिलीज होने के कुछ ही घंटे में ही 'सिपाही' को 20 लाख का व्यूज मिले। अभी तक इस फिल्म को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चूका है।

फिल्म 'सिपाही' में निरहुआ एक पुलिसकर्मी के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक छोटे पुलिसकर्मी को पेश आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। साथ ही इसमें निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी का कमाल-धमाल काम है, और फिल्म के गाने भी काफी मनोरंजक है।

देखें फिल्म 'सिपाही' का वीडियो।

Full View

Tags:    

Similar News