Bhojpuri Navaratri Song: नवरात्र से पहले यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का नया गाना, शिल्पी राज की आवाज ने बांधा समां
Bhojpuri Navaratri Song: जाने माने भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना नवरात्र में आजा बबुआ के पापा रिलीज होते ही छा गया है।
Bhojpuri Navaratri Song: Ankush Raja Bhojpuri song: जाने माने भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना नवरात्र में आजा बबुआ के पापा हाल ही में रिलीज हुआ है और यह गाना यूट्यूब पर 2 लाख 64 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है। इस देवी गीत को अंकुश और शिल्पी ने मिलकर बहुत शानदार तरीके से गाया है जबकि शिल्पी राघवानी पर इस गाने को फिल्माया गया है। इस जबरदस्त गाने के बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं जबकि संगीत आर्या शर्मा का है। गाने में शिल्पी राघवानी देवी पर्व पर अपने पति से आने की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने घर पर देवी मां के स्वागत के लिए सजावट की है और वो चाहती है कि पति भी इस मौके पर घर रहे। गाना काफी पसंद किया जा रहा है।