Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'घुंघरू' हुआ रिलीज, Watch Video

Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: भोजपुरी सिंगर व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जल्द ही जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. उनका आगामी गाना घुंघरू रिलीज हो चुका है. गाने में अक्षरा अपने बोल और डांस से जलवा बिखेर रही हैं.

Update: 2023-12-16 15:32 GMT

Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: भोजपुरी सिंगर व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जल्द ही जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. उनका आगामी गाना घुंघरू रिलीज हो चुका है. गाने में अक्षरा अपने बोल और डांस से जलवा बिखेर रही हैं. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने ही गाया है और वे इसमें नजर भी आ रही हैं. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसे मुदस्सर खान ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को टी सीरीज भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.यह गाना टूटे हुए दिलों के लिए जरूर मरहम का काम करेगा.

Full View


Tags:    

Similar News