ऋतिक के जन्मदिन पर बड़ा धमाका, 'फाइटर' में साथ दिखेंगे ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण, रिलीज हुआ मोशन पोस्टर
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फिल्म 'फाइटर' के साथ अपने सहयोग की घोषणा कर दी है.
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है क्योंकि आज ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उन्होंने फिल्म 'फाइटर' के साथ अपने सहयोग की घोषणा कर दी है. ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर के साथ 'फाइटर' की घोषणा की है और साथ ही, सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस 'MARFLIX' और दीपिका पादुकोण को पेश करते हुए एक स्वीट नोट शेयर किया है.
ऋतिक रोशन ने शेयर किया मोशन पोस्टर
ऋतिक ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "MARFLIX विजन की #Fighter की झलक प्रस्तुत करता हूं. दीपिका पादुकोण के साथ यह मेरी पहली उड़ान होगी. मैं इस बढ़िया सफर के लिए पूरी तरह तैयार हूं #SiddharthAnand." आप मोशन पोस्टर के इस वीडियो में ऋतिक की आवाज सुन सकते हैं. वे कहते है, "दुनिया में मिल जाए आशिक कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता. हीरों में सिमट कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता.''
सिद्धार्थ आनंद के लिए ऋतिक का इमोशनल पोस्ट
इसके अलावा ऋतिक ने निर्देशक सिद्धार्थ के लिए एक भावुक नोट भी शेयर किया हैं. इस नोट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक एक्टर के रूप में ममता और सिद्धार्थ आनंद के पहले प्रोडक्शन MARFLIX को फिल्म #Fighter के साथ परिचित करवाते हुए और फिल्म का हिस्सा बनने पर अत्यंत खुशी महसूस हो रही है. यह बहुत स्पेशल है... क्योंकि इसने एक निर्देशक और दोस्त के साथ मेरे रिश्ते को अधिक गहरा कर दिया है, जिनका सफर मैंने अपने सेट AD होने से लेकर, बैंग बैंग और वॉर में मुझे निर्देशित करने तक देखा है. और अब जब वह फाइटर के लिए निर्माता बन गए, तो मेरी उत्सुकता की कोई सीमा नहीं है. यह दिल और दिमाग के लिए एक एड्रेनालाईन की तरह हैं. धन्यवाद सिड, मुझपर विश्वास करने और मुझे फिर से अपना सह-यात्री बनाने के लिए. आकाश की तरफ अपने सफर के लिए."
सच हुआ दीपिका पादुकोण का सपना
सिद्धार्थ आनंद ने अपनी इस स्टाइलिश एक्शन फिल्म के लिए पहली बार बहुत ही प्रतिभाशाली और खूबसूरत एक्टर्स में से दो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को एक साथ कास्ट किया है. दीपिका पादुकोण इन दिनों कई फिल्में साइन कर रही है और अब एक और बड़ी फिल्म उनकी किटी में शामिल हो गई है. दीपिका ने भी फाइटर के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ''सपने सही में जरूर सच होते हैं.''