ये क्या!! सेल्फी के लिए आया फैन, नाना पाटेकर ने मारा थप्पड़, कैमरे में कैद हुआ Video, जमकर हो रहा वायरल
वीडियो देखकर लगता है कि नाना उस फैन के व्यवहार से डिस्टर्ब हुए और इसलिए वो खुद को रोक न सके, थप्पड़ जड़ दिया.
फिल्म क्रांतिवीर में कई लोगों को नाना पाटेकर ने जो सीख दी वो लोगों को अभी भी याद होगी, लेकिन वाराणसी में नाना पाटेकर खुद वो सीख भूल गए. फिल्म क्रांतिवीर में जिस छोटे दिमाग पर मारने से दूसरों को मना करते थे उसी जगह एक बनारसी को जोर का लगा दिया. दरअसल, फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म जर्नी के लिए वाराणसी में हैं. वो वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया. पूरा वाकया वहां मौजूद एक व्यक्ति के कैमरे में कैद हो गया.
हुआ ये कि दसाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर फिल्म की शूटिंग हो रही थी. नाना का एक शॉट लेना था. नाना खुद को मेंटली प्रिपेयर कर रहे थे कि अचानक एक शख्स आया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. इस पर नाना उखड़ गए और जोर का एक थप्पड़ मारा. बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स का गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया.
वीडियो देखकर लगता है कि नाना उस फैन के व्यवहार से डिस्टर्ब हुए और इसलिए वो खुद को रोक न सके, थप्पड़ जड़ दिया. नाना अपने काम में कोई व्यवधान नहीं चाहने के लिए जाने जाते हैं. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिए- वायरल वीडियो
गदर टू की सफलता के बाद अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हुए हैं. फिल्म में संजय मिश्रा और नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म व्यक्ति के जीवन यात्रा पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा घाट के किनारे फिल्माया जा रहा है. इसी शूट के दौरान मंगलवार की दोपहर को नाना पाटेकर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा, उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद शूटिंग में मौजूद सारे लोग देखते रह गए.