शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ये है पूरा मामला

जोशी ने मुंबई में स्थित खार पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और गणपति चौधरी, मोहम्मद सैफी सहित एसजीपीएल के अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की आपराधिक शिकायत दर्ज की है

Update: 2020-03-05 13:27 GMT

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शिल्पा शेट्टी और उनके पति व कई अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गयी है.मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला सोने का व्यापार करने वाली कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (एसजीपीएल) से संबंधित है, जिसके ये पूर्व निदेशक हैं.

दरअसल, वर्तमान में मुबंई में रहने वाले एक अनिवासी भारतीय व्यापारी सचिन जे. जोशी ने पुलिस में दायर एक शिकायत में दावा किया है कि उन्हें कथित तौर पर पहले प्रलोभन दिया गया और इसके बाद साल 2014 के आसपास शुरू की गई एसजीपीएल की 'सतयुग गोल्ड स्कीम' द्वारा धोखा दिया गया.

Tags:    

Similar News