इरफ़ान खान ने अपनी बीमारी के कारण ये लिया फैसला

इरफ़ान खान ने न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी के चलते एआईबी की वेब-सीरीज गोरमिंट छोड़ने का लिया फैसला .

Update: 2018-08-16 05:48 GMT

नई दिल्ली :दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी एक अजीब किस्म की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस बीमारी का नाम 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' है. अब वे आगे के फैसले अपनी इस बीमारी को देखकर ही ले रहे हैं.खबर है कि इरफान ने एआईबी की वेब-सीरीज गोरमिंट छोड़ दी है. इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम के बैनर के तले बनाया जा रहा था. इरफान इसे लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने वेब सीरीज छोड़ने की जानकारी फेसबुक पर एक नोट लिखकर दी.

बता दें कि इरफान का छठा और आखिरी कीमो किया गया था. इससे पहले उनके 5 कीमो किए जा चुके हैं. इस कारण इरफान इन दिनों कमजोर हो गए हैं. खबर यह भी है की पांचवें कीमो के बाद से इरफान के शरीर में अध‍िक ऊर्जा नहीं रह गई है, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Tags:    

Similar News