Dunki Review: डंकी देखने के बाद दर्शकों का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितना चला शाहरुख खान का जादू
Dunki Movie Review: जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. भारत में इस फिल्म का पहला शो गुरुवार को सुबह 5.55 बजे मुंबई के प्रतिष्ठित सिंगल स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी में दिखाया गया.
Dunki Movie Review: जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के रिलीज होते ही शाहरुख के फैंस सिनेमाघरों में जंग के मैदान की तरह कूद पड़े हैं. शाहरुख के फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है.
भारत में इस फिल्म का पहला शो गुरुवार को सुबह 5.55 बजे मुंबई के प्रतिष्ठित सिंगल स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी में दिखाया गया. देश के कई सिनेमाघरों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं कि शाहरुख के फैंस ढोल-नगाड़ों के साथ सिनेमाघरों में डांस करते दिखे. कई सिनेमाघरों में पटाखे भी छोड़े गए. यानी फिल्म की ओपनिंग बिल्कुल वैसी ही हुई है जैसा की शाहरुख चाहते थे.
लेकिन इन सबके बीच यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या फिल्म वाकई इतनी शानदार है जितनी इसको लेकर चर्चा हो रही है? जो लोग इस फिल्म को देखने के लिए टिकट बुकिंग कराने जा रहे हैं उनके लिए तो यह एक बड़ा सवाल है.
मुंबई के Gaiety Galaxy थिएयर से फिल्म का पहला शो देखकर आए एक शख्स ने बताया कि उन्हें ओवरऑल यह फिल्म बहुत अच्छी लगी, लेकिन फिल्म का पहला भाग बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा, 'यह टिपिकल राजकुमार हिरानी फिल्म है. फिल्म की कहानी शानदार है...विक्की कौशल ने कमाल का काम किया है. अन्य सपोर्टिंग कास्ट भी बहुत अच्छी है. मैं इस फिल्म को 3.5 स्टार दूंगा.'
वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैं इस फिल्म को लेकर दुखी हूं. मुझे राजू हिरानी से बहुत सारी उम्मीदें थीं. मुझे लगता है कि वे समय के अपने आपको डाल नहीं पाए. फिल्म के जोक्स और पटकथा पुरानी है. मैं शाहरुख का फैन हूं लेकिन फिल्म ने मुझे निराश किया है.'
वहीं फिल्म देखकर लौटे एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैं शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं, मैं इस फिल्म का इंतजार कर रहा था, लेकिन में बहुत दुखी हुआ हूं...विक्की कौशल ने फिल्म में शानदार काम किया है...मैं इस फिल्म को 2 स्टार दूंगा.'
वहीं फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट सुनित कडेल ने फिल्म के पहले हाफ को शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म का सेकेंड हाफ भी ऐसा रहा तो यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस को जीत लेगी.