Durgamati Trailer: बदला लेने आ रही है 'दुर्गामती', ट्रेलर में भूमि का रूप देखकर उड़ जाएंगे होश
आज दुर्गामती- द मिथ ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसमें भूमि पेडनेकर नए अवतार में दिख रही हैं जिसे काफी सराहा जा रहा है।
भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर थ्रिलर फिल्म 'दुर्गामती: द मिथ' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मलहोत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने दुर्गामती की भूमिका में जान फूंक दी है। कल ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा पर इसके ट्रेलर को लेकर जानकारी दी थी। आपको बता दें कि 'दुर्गामती: द मिथ' कोरोना की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर 2020 को देखा जा सकेगा। कल ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म के शानदार टीजर को रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
आज दुर्गामती- द मिथ ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसमें भूमि पेडनेकर नए अवतार में दिख रही हैं जिसे काफी सराहा जा रहा है।
फिल्म का निर्दशन जी अशोक ने किया है और ये हॉरर थ्रिल पर बेस्ड फिल्म है। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया भी नजर आएंगे। कहानी बदले और सबक पर आधारित है। फिल्म में भूमि जहां एक तरफ आईएएस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी वहीं उनका दूसरा किरदार दुर्गामती के रूप में नजर आएगा। माही गिल भी फिल्म में पुलिस का रोल निभा रही हैं। इस साथ ही अरशद वारसी राजनेता की भूमिका में नजर आएंगे।