एडल्ट स्टार मिया मालकोवा की बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!
एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मिया मालकोवा ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है...
मुंबई : सनी लियोन के बाद एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मिया मालकोवा ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। मिया मालकोवा बॉलीवुड निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म GOD, SEX and Truth में काम कर रही है, जिसका ट्रेलर भी जारी हो गया है।
Photo Youtube/ScreenShot
Full View
ट्रेलर के साथ साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस ट्रेलर में मिया मालकोवा बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत ही मनोविश्लेषण के आविष्कारक सिगमंड फ्रायड के कथन-Sex is and will be the biggest thing of all time से हुई है।
ट्रेलर में मिया को एक महिला की जिंदगी से जुड़ी एक और दुनिया के रहस्यों से पर्दा उठाते दिखाया गया है
देखें ट्रेलर: