Godhra teaser: बड़े पर्दे पर दिखेगी गुजरात दंगों की कहानी, जारी हुआ 'गोधरा' का दमदार टीजर

Godhra teaser: फिल्म गोधरा का टीजर रिलीज हो गया है, फिल्म में रणी शौरी, मनोज जोशी और हितु कनोडिया मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में 22 साल पहले हुए गोधरा ट्रेन हादसे की झलकियां दिखाई गई हैं.

Update: 2024-02-03 11:49 GMT

Accident or Conspiracy Godhra Trailer Release: गुजरात में वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। आज भी लोगों के जेहन में यह घटना है और इसे याद कर उनके सिरहन होने लगती है। अब 22 साल बाद फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ में इस घटना को उतारा जा रहा है। कुछ समय पहले इस फिल्म का ऐलान किया गया था। यह 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आज शुक्रवार (2 फरवरी) को मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया।

इसमें एक्टर मनोज जोशी और रणवीर शौरी वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह टीजर 1 मिनट 2 सैकंड का है। इसमें पहले मनोज कहते हैं, “अगर गुजरात दंगों का सच जानना है तो इसके लिए कारसेवकों की हत्या की कॉन्सपिरेसी को समझना होगा।” इसके बाद रणवीर कहते हैं, “साबरमति एक्सप्रेस में हुई घटना एक एक्सीडेंट थी यह कोई कॉन्सपिरेसी नहीं।” इसके बाद जलती हुई ट्रेन में फंसे लोग और चीख-पुकार की आवाजें किसी का भी दिल दहलाने के लिए पर्याप्त हैं।

Full View


फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग पर आधारित है। इसमें 59 लोगों ने जान गंवा दी थी। फिल्म के डायरेक्टर एम.के.शिवाक्ष और प्रोड्यूसर ओम त्रिनेत्र हैं। इसमें मनोज व रणवीर के साथ डोनिसा घुमरा, हितु कनोडिया, गणेश यादव और मकरंद शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं।

Tags:    

Similar News