देखिए क्या हुआ जब गोविंदा ने माधुरी संग काम करने से किया मना??

Update: 2023-06-02 17:06 GMT

बॉलीवुड की दुनिया में स्टार के बीच में अनबन होना एक आम बात है लेकिन अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती है जिस पर शायरी आपको कभी यकीन हो पाए। ऐसी कई स्टार्ट है जो रियल लाइफ में एक दूसरे के दुश्मन है लेकिन जब पर्दे पर आते हैं तो उनकी केमिस्ट्री देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि यह रियल लाइफ में एक दूसरे के दुश्मन होंगे या इनके बीच कोई अनबन चल रही है ऐसा ही कुछ हुआ गोविंदा और माधुरी दीक्षित के बीच गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था।उन्होंने कहा मैं माधुरी के साथ काम नहीं करूंगा आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा

एक्टर गोविंदा और माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। आपने कई बार इन दोनों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखा होगा लेकिन अपने एक्टिंग और कैरियर के दिनों में दोनों ने पाप का अंत,महा-संग्राम, इज्जतदार और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इन फिल्मों में इनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है. लेकिन एक फिल्म में गोविंदा ने माधुरी संग करने से मना कर दिया था.आइए जानते हैं क्या है उस फिल्म का नाम?

आज गोविंदा और माधुरी दीक्षित दोनों ही फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हो चुके हो लेकिन तभी इंडस्ट्री में इन दोनों की ही धाक हुआ करती थी। इनके पास प्रोजेक्ट की लंबी-लंबी कतारें होती थी। वह दिन में तीन शिफ्ट में काम करते थे लेकिन आज एक फिल्म करने को तरस रहे हैं एक समय में गोविंदा और माधुरी दीक्षित ने भी कई फिल्मों में काम किया।इनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इन दोनों की वाली फिल्में इतनी कम क्यों हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह थी. माधुरी दीक्षित ने जब अपने करियर की शुरुआत की तो गोविंदा उस समय उनकी काफी मदद कर रहे थे।गोविंदा की वजह से माधुरी को फिल्म सदा सुहागन में काम करने का मौका मिला था। फिल्म की आउटडोर शूटिंग भी हो चुकी थी लेकिन उसी समय माधुरी दीक्षित की मुलाकात डायरेक्टर सुभाष घाई से हो गई उस समय सुभाष गई जाने-माने डायरेक्टर थे।

सुभाष घई ने माधुरी को अपनी फिल्म के लिए पसंद कर लियाउन्होंने माघुरी कको फिल्म ‘उत्तर-दक्षिण’ में काम करने ऑफर दे दिया. ऐसे में माधुरी ने सदा सुहागन से बेहतर ‘उत्तर-दक्षिण’ फिल्म में काम करना समझा और बिजी हो गईं. लेकिन वहीं 1986 में आई फिल्म सदा सुहागन सुपर हिट साबित हुई. जबकि ‘उत्तर-दक्षिण’ फ्लॉप साबित हुईं.

Tags:    

Similar News