YouTube पर T-Series के 'हनुमान चालीसा' वीडियो ने बनाया इतिहास, 300 करोड़ यानी 3 Billion व्यूज पाने वाला पहला भारतीय वीडियो बना

10 मई 2011 को टी-सीरीज पर ये वीडियो अपलोड किया गया था और अब तक 300 करोड़ यानी कि 3 अरब से ज्यादा लोगों ने ये वीडियो देखा है

Update: 2023-03-11 08:08 GMT

हनुमान चालीसा के यूट्यूब पर कई संस्करण उपलब्ध हैं, लेकिन हरिहरन की आवाज में गए गए 'हनुमान चालीसा' को सबसे ज्यादा सुना जाता है। अब इस चालीसा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, हरिहरन द्वारा गाए गए 'हनुमान चालीसा' के वीडियो को 300 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय वीडियो को इतने अधिक व्यूज मिले हों। इस वीडियो को 1.2 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

10 मई 2011 को टी-सीरीज पर ये वीडियो अपलोड किया गया था और अब तक 300 करोड़ यानी कि 3 अरब से ज्यादा लोगों ने ये वीडियो देखा है और ये भारत का पहला ऐसा वीडियो बन गया है जिसे यूट्यूब पर इतने व्यूज मिले हैं।

वीडियो में गुलशन कुमार हनुमान चालीसा गाते हुए देखे जा रहे हैं। 9 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी हनुमान चालीसा है। आपको बता दें कि साल 1983 गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी शुरू की थी और आज इस कंपनी की ब्रैंड वैल्यू करोड़ों में है।

Full View

एक समय में गुलशन कुमार को भक्ति गीतों का बादशाह माना जाता था। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल ने इससे पहले प्यूडिपाई को हराकर दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल बना था। अब टी-सीरीज़; हनुमान चालीसा ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख लिया है। 2021 में इस वीडियो को 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़ व्यूज मिले थे, 2023 की शुरुआत में ही अब इस वीडियो को 3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।


Tags:    

Similar News