Ishq Jaisa Kuch Song: 'फाइटर' का गाना 'इश्क जैसा कुछ' आउट, ऋतिक-दीपिका का सिजलिंग अंदाज उड़ाएगा होश
Ishq Jaisa Kuch Song: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. अब इस फिल्म से दूसरा डांस नंबर 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज कर दिया है. गाने में ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री बेहतरीन लग रही है.
Ishq Jaisa Kuch Song: Fighter Song Ishq Jaisa Kuch: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. अब इस फिल्म से दूसरा डांस नंबर 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज कर दिया है. गाने में ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री बेहतरीन लग रही है. यह गाना अपने शानदार रोमांटिक ट्रैक, ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त जोड़ी के बीच की दमदार केमिस्ट्री, खूबसूरत नजारे और गहराई से जुड़ने वाले म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों को दीवाना करता है.
विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने इस गाने को अपनी असाधारण आवाज दी है, जो कुमार, मेलो डी और विशाल ददलानी द्वारा तैयार किए गए लीरिक्स को कॉम्प्लीमेंट करता है. इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है. वहीं बॉस्को-सीजर की कोरियोग्राफ के साथ यह गाना एक अनूठा रोमांटिक हिट होने का वादा करता है.