हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे पर भिड़ीं Kangana Ranaut और Uorfi Javed, Pathaan को लेकर शुरु हुआ था विवाद

उर्फी ने कंगना रनौत को बताने की कोशिश की है कि हिन्दू एक्टर्स और मुस्लिम एक्टर्स क्या होते हैं. कला को क्यों धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है.

Update: 2023-01-30 16:31 GMT

Kangana Ranaut And Uorfi Javed Fight: कंगना रनौत ने ट्विटर पर वापसी करते ही तहलका मचा दिया है. हर दिन वे अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोर रही हैं. पर इस बीच अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद भी सामने आ गई हैं. उर्फी ने कंगना को बताने की कोशिश की है कि हिन्दू एक्टर्स और मुस्लिम एक्टर्स क्या होते हैं. कला को क्यों धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है?

जिस पर कंगना ने लिखा है कि हां मेरी प्यारी उर्फी दुनिया तो आयडिल हो सकती है, लेकिन तब तक संभव नहीं है जब तक यूनिफॉर्म सिविल कोड न आ जाए. तब तक संविधान में बंटे रहेंगे. साथ ही कंगना ने यह भी कहा कि चलो प्रधानमंत्री जी से अपील करते हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएं. आपको बता दें यह विवाद पठान फिल्म को लेकर सामने आया. दरअसल कंगना ने एक पोस्ट में कहा था कि खान को इंडस्ट्री ने हमेशा स्वीकार्य किया है.

Tags:    

Similar News