हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे पर भिड़ीं Kangana Ranaut और Uorfi Javed, Pathaan को लेकर शुरु हुआ था विवाद
उर्फी ने कंगना रनौत को बताने की कोशिश की है कि हिन्दू एक्टर्स और मुस्लिम एक्टर्स क्या होते हैं. कला को क्यों धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है.
Kangana Ranaut And Uorfi Javed Fight: कंगना रनौत ने ट्विटर पर वापसी करते ही तहलका मचा दिया है. हर दिन वे अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोर रही हैं. पर इस बीच अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद भी सामने आ गई हैं. उर्फी ने कंगना को बताने की कोशिश की है कि हिन्दू एक्टर्स और मुस्लिम एक्टर्स क्या होते हैं. कला को क्यों धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है?
Yes my dear Uorfi that will be an ideal world but it's not possible unless we have The Uniform Civil Code, till the time this nation is divided in the constitution itself it will remain divide, Let's all demand Uniform Civil Code from @narendramodi ji in 2024 Manifesto. Shall we? https://t.co/jJ63lKGaoq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 30, 2023
जिस पर कंगना ने लिखा है कि हां मेरी प्यारी उर्फी दुनिया तो आयडिल हो सकती है, लेकिन तब तक संभव नहीं है जब तक यूनिफॉर्म सिविल कोड न आ जाए. तब तक संविधान में बंटे रहेंगे. साथ ही कंगना ने यह भी कहा कि चलो प्रधानमंत्री जी से अपील करते हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएं. आपको बता दें यह विवाद पठान फिल्म को लेकर सामने आया. दरअसल कंगना ने एक पोस्ट में कहा था कि खान को इंडस्ट्री ने हमेशा स्वीकार्य किया है.