मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कायस्थ समाज से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
कपिल ने अपनी पूरी टीम की तरफ से माफी मांगी है।
कपिल शर्मा ने अपने शो द कपिल शर्मा में एक एपिसोड के दौरान भगवान चित्रगुप्त पर की गई टिप्पणी के लिए कायस्थ समाज से माफी मांगी है। कपिल ने अपनी पूरी टीम की तरफ से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, प्रिय कायस्थ समाज, 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए द कपिल शर्मा के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने और अपनी टीम की तरफ से आप सभी से माफी मांगता हूं।
कपिल ने आगे लिखा, 'हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें। ईश्वर से यही कामना करता हूं प्यार एवं आदर सहित नमस्कार।'
प्यारे कायस्थ समाज के लिए 🙏 @kayasthasabha @SubodhKantSahai pic.twitter.com/sord7gTxba
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 21, 2020
देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिसकी वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी ताला लगा हुआ है। ऐसे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कपिल ने घर से ही नए एपिसोड की शूटिंग करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर बिना लाइव ऑडियंस के इस शो को दोबारा शुरू करने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि कपिल ने अभी तक इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।
बेटी को लगता है जॉबलेस हूं...
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में कपिल से पूछा गया कि बेटी के साथ उनका अब क्या रूटीन है तो उन्होंने कहा था, 'आज कल सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं, खाता हूं और सोता हूं। बड़ी मुश्किल से रूटीन ठीक हुआ था। उसको सैटल और हमें टाइम पर सोते हुए 10 दिन ही हुए थे कि फिर रूटीन चेंज हो गया। अब बेबी भी सारा दिन मुझे देखकर बोर हो गई है। उसको लगता है मेरा बाप कुछ करता ही नहीं है।'
शादी की सालगिरह पर अनिल कपूर ने कर दिया था यह 'क्राइम', अब वीडियो शेयर कर कहा- पछतावा नहीं है
कपिल ने आगे बताया था कि अब उनकी बेटी उनके साथ भी खुश रहती हैं, पहले वह सिर्फ अपनी मां के साथ हंसती थीं। कपिल ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से वह मुझे पहचानने लगी है और मुझे देखकर हंसती भी हैं। ये फीलिंग बहुत अलग है। वह अपने नाम अनायरा को पूरा जस्टिफाई करती है। अनायरा का मतलब है खुशी। वह मेरी मां और मेरी तरह हंसती है। हम तीनों की हंसते हुए आंखें बंद हो जाती हैं। खूबसूरत वह अपनी मां की तरह हैं और भगवान का शुक्र है कि खूबसूरती में वह मां पर गई हैं।'