Miss Universe 2021 : जानिए कौन हैं हरनाज संधू? जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज किया है अपने नाम

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स का ताज जीत लिया है. भारत ने 21 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है. आइए आपको हरनाज के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

Update: 2021-12-13 06:30 GMT

21 साल के बाद भारत ने एक बार फिर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीत लिया है. पंजाब की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स बन गई हैं. हरनाज ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी और साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आइए आपको 21 साल की हरनाज के बारे में बताते हैं.

हरनाज बहुत कम उम्र में ही सफलता के शिखर पर पहुंच गईं हैं. हरनाज का जन्म चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने बचपन से ही अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा है साथ ही वह अपने फैशन को लेकर भी काफी गंभीर थीं. उन्होंने कई ब्यूटी इवेंट्स में भाग भी लिया था.

मिस चंडीगढ़ का जीत चुकी हैं खिताब

हरनाज ने 17 साल की उम्र में ही मिस चंडीगढ़ का खिताब जीत लिया था इसके बाद से ही वह चर्चा का हिस्सा बनी थीं.ये खिताब उन्होंने साल 2017 में जीता था और यहां से उनके इस सफर की शुरुआत हुई. इस बड़ी उपलब्धि के बाद हरनाज ने साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का ताज जीता. इसके बाद वह मिस इंडिया 2019 इवेंट का भी हिस्सा बनी थी. जिसमें वह टॉप 12 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुईं थीं.

ये जवाब देकर जीता खिताब

टॉप 3 कंटेस्टेंट से पूछा गया कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं.

भारत ने तीसरी बार जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

आपको बता दें हरनाज से पहले भारत को दो एक्ट्रेस ये खिताब जीता चुकी हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. अब 21 साल बाद हरनाज ने ये ताज अपने नाम कर लिया है.

हरनाज मॉडलिंग के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने पंजाब इंडस्ट्री में कदम रखा है. इस समय उनके पास दो पंजाबी फिल्में हैं. जिनका नाम यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' है. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं.

Tags:    

Similar News