लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर प्रवक्ता ने दी जानकारी, जानिए कैसी है अब हालत
शुक्रवार रात बयान जारी करते हुए लता मंगेशकर के लोगों से अपील करते हुए कहा, 'झूठी खबरों को हवा मत दीजिए। लता दीदी अभी ICU में हैं और Dr Pratit Samdani डॉक्टरों की अपनी टीम के साथ मिलकर उनका इलाज कर रहे हैं
दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने बताया है कि वह अभी भी ICU में हैं। बता दें, कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उनके करोड़ों फैंस लगातार उनकी सेहत की बेहतरी की दुआ कर रहे हैं। लता मंगेशकर की हेल्थ के लेकर लगातार अपडेट जारी किया जा रहा है। अब लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार रात बयान जारी करते हुए लता मंगेशकर के लोगों से अपील करते हुए कहा, 'झूठी खबरों को हवा मत दीजिए। लता दीदी अभी ICU में हैं और Dr Pratit Samdani डॉक्टरों की अपनी टीम के साथ मिलकर उनका इलाज कर रहे हैं। लता दीदी के परिवार और डॉक्टरों को भी स्पेस की जरूरत है।'
बता दें कि लता मंगेशकर के परिवार की ओर से लगातार झूठी खबरें नहीं उड़ाने की अपील की जा रही है। पिछले हफ्ते भी जब लता मंगेशकर की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी तब उनके प्रवक्ता ने बयान जारी किया था कि फर्जी खबरें सर्कुलेट होते देखना बहुत डिस्टर्बिंग है। योग्य चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।'
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार प्रवक्ता ने फैंस से अपील की थी कि वो लता दीदी के लौट आने की दुआ करें। डॉ. सामदानी ने इस बारे में कहा कि लता मंगेशकर की सेहत में बहुत थोड़ा सुधार हुआ है। मालूम हो कि लता मंगेशकर हिंदी, मराठी, बंगाली और अन्य भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के सम्मान से नवाजा जा चुका है।