भारतीय मूल की मधु वल्ली ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2017' का जीता ख़िताब

Update: 2017-10-10 09:10 GMT

मुंबई : हिप-हॉप कलाकार मधु वल्ली ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2017' का ख़िताब जीता है। 20 वर्षीय मधु वल्ली भारतीय मूल निवासी है।

मधु वल्ली वर्जीनिया की जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहीं। रविवार को न्यूजर्सी में हुई 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2017' प्रतियोगिता में 18 देश की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें फ्रांस कि स्टेफनी दुसरे नंबर पर रही और गुयाना कि संगीता बहादुर तीसरे स्थान पर रही।

मधु वल्ली ने ख़िताब जितने के बाद कहा कि वे हालीवुड और बालीवुड दोनों के बीच रास्ता (पुल) बनाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि मै दोनों देशो से प्यार करती हु। मै दोनों देशो का नेतृत्व करने का तरीका खोजना चाहती हु।

मधु वल्ली का संगीत का एल्मब एक दिन पहले रिलीज हुई है। उनका कहना है कि वे एक रिकार्डिंग आर्टिस्ट बना चाहती है। वे कहती की मै सगीत से बहुत प्यार करती हु, मैंने आठ साल कि उम्र से संगीत कि शिक्षा लेने शुरू कर दिया था।

Tags:    

Similar News