मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' हुआ रिलीज, कातिल अदाओं से जीता फैंस का दिल
मलाइका अरोड़ा ने एकबार फिर से आइटम नंबर के साथ वापसी की है।
New Bollywood Song Aap Jaisa Koi Video: मलाइका अरोड़ा ने एकबार फिर से आइटम नंबर के साथ वापसी की है। मलाइका के नए गाने का नाम 'आप जैसा कोई' है। जिसमें एक्ट्रेस अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। दरअसल आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म एन एक्शन हीरो ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है।
मेकर्स ने आयुष्मान और नोरा के सॉन्ग जेड़ा नशा को मिली सफलता के बाद अब फिल्म का हिट नंबर सॉन्ग आप जैसा कोई रिलीज कर दिया है, जिसमें डांस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपना जलवा बिखेरती हुई दिख रही हैं। इस सॉन्ग में आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं, जो कि फैंस को रेट्रो वाइब्स दे रहा है। गाने को इनदीवार और तनिष्क बागजी ने बुना है, जबकि जहराह एस खान और अल्तमश फरीदी ने गाने को अपनी शानदार आवाज दी है। साथ ही गाने को तनिष्क बागची और बिद्दू ने म्यूजिक दिया है।