मिया खलीफा का किसान आंदोलन को लेकर खुल्लम-खुल्ला ऐलान, बोलीं- मैं किसानों के साथ...

मिया खलीफा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है?

Update: 2021-02-03 08:11 GMT

नई दिल्ली : नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के बाद अब पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भी ट्वीट किया है. मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को लेकर खुल्लम-खुल्ला ऐलान कर दिया है और किसानों के साथ अपना समर्थन दिया है. बता दें कि आज लगातार विदेशी हस्तियों के ट्वीट आ रहे हैं और वह किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन जता रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर कई इलाकों में इंटरनेट बैन है, ऐसे में इसे लेकर हस्तियां ट्वीट कर रही हैं. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग (Greta Thunberg) ने ट्वीट किए थे. लेकिन अब मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने भी भारतीय किसानों के साथ खड़े होने की बात कही है.

मिया खलीफा (Mia Khalifa) का ट्वीट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने किसान आंदोलन (Farmer's Protest) को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट काट दिया है?!'

मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ''पेड एक्टर्स...मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ हूं...#FarmersProtest'


Tags:    

Similar News