'मुझे माफ कर दो...' लड़के को थप्पड़ मारने के बाद घिरे नाना पाटेकर ने माफी मांगी और बताया क्यों हुआ ऐसा, वीडियो देखें
नाना पाटेकर का सोशल मीडिया पर जब से वीडियो वायरल हुआ है तब से वो लगातार गलत वजहों से सुर्खियों में आ गए हैं.
Nana Patekar Video: नाना पाटेकर (Nana Patekar) का सोशल मीडिया पर जब से वीडियो वायरल हुआ है तब से वो लगातार गलत वजहों से सुर्खियों में आ गए हैं. इस वीडियो में नाना पाटेकर एक लड़के को जोरदार तमाचा मारते हुए दिखे. इस वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया. जिसके बाद से नाना को ट्रोल किया जा रहा है. बवाल बढ़ता देख नाना पाटेकर ने इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई और ये भी बताया कि किस वजह से ऐसा हो गया.
नाना पाटेकर ने दी सफाई
नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस थप्पड़ कांड के बारे में बात की. नाना ने वीडियो में कहा- 'इस तरह का सीक्वेंस हमारी फिल्म में है. मैंने हैट पहनी है और एक लड़का पीछे से कहता है कि बुढ़उ टोपी बेचनी है क्यां. मैं उसे पकड़ता हूं और मारता हूं. कहता हूं तमीज से पेश आओ. वो भाग जाता है. हम लोग पहले ही इस सीन की एक रिहर्सल कर चुके है. लेकिन डायरेक्टर फिर से रिहर्सल के लिए कहते हैं. इसी बीच शूट के दौरान बच्चा आ जाता है और सीक्वेंस के अनुसार थप्पड़ मार देते हैं. फिर उससे कहते हैं बदतमीजी मत करो और यहां से निकलो.'
बाद में पता चला कि वो हमारा बंदा नहीं है
इसके आगे नाना पाटेकर ने कहा कि 'हमें बाद में पता चला कि वो हमारा बंदा नहीं है. हम लोग उसे बुलाने जा रहे थे लेकिन वो भाग गया. ये वीडियो वायरल हो रहा है. हमने किसी को भी फोटो लेने से मना नहीं किया. यहां इतनी भीड़ होती है. हमें पता ही नहीं चला कि अचानक कैसे आ गया वो. ये गलती से हो गया है. हमने अपना बंदा समझ कर ये कह दिया. गलतफहमी हुई है माफ कर दो. कभी किसी को मारते नहीं है.'