एनसीबी ने एक्टर एजाज खान को ड्रग केस में किया गिरफ्तार
ड्रग केस के सिलसिले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता अजाज़ खान को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र: अभिनेता अजाज़ खान को मुंबई हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था साथ ही मुंबई में दो स्थानों पर छापेमारी चल रही है. अब ड्रग केस के सिलसिले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता अजाज़ खान को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने अभिनेता अजाज़ खान को रिमांड के लिए मुंबई की एक अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल जाँच के लिए ले जाया गया है.
वहीं इस गिरफ्तारी पर अभिनेता एजाज खान ने कहा है, "मेरे घर पर केवल 4 नींद की गोलियां मिलीं. मेरी पत्नी को गर्भपात का सामना करना पड़ा है और इन गोलियों को अवसादरोधी दवा के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्हें नींद आने में दिक्कत थी तो उन्हें डॉ की सलाह पर ये दवा दी अज रही थी.
बता दें ड्रग केस में अब तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई लोंगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. यह केस अभिनेता सुशांत सिंह के आत्महत्या करने के बाद खुला था कि मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्री में ड्रग बुरी तरह हावी है.