VIDEO : एक-दूजे के हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह, शादी का वीडियो आया सामने
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है.
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। उनकी शादी की फोटोज और वीडियो सामने आई हैं। कोरोना काल की वजह से वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं।
नेहा कक्कड़ ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है, जबकि रोहनप्रीत ने भी मैचिंग आउटफिट पहना है। दोनों गुरुद्वारा में फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले कई दिनों से नेहा कक्कड़ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत सिंह संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद उन्होंने अपने नए गाने 'नेहू दा व्याह' की घोषणा की, जिसके बाद उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जाने लगे।
नेहा की हल्दी, मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रोहनप्रीत की बात करें तो वो पंजाबी सिंगर हैं और कई रिएलिटी शोज में नज़र आ चुके हैं।