Nitesh Pandey: नहीं रहे 'अनुपमा' फेम एक्टर नीतीश पांडे, इंडस्ट्री में शोक की लहर, जानिए- कैसे हुई मौत!

'अनुपमा' सीरियल में देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे नहीं रहे।

Update: 2023-05-24 06:03 GMT
Nitesh Pandey: नहीं रहे अनुपमा फेम एक्टर नीतीश पांडे, इंडस्ट्री में शोक की लहर, जानिए- कैसे हुई मौत!
  • whatsapp icon

Nitesh Pandey Death: 'अनुपमा' सीरियल में देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे नहीं रहे। 50 साल की उम्र में नीतीश ने आखिरी सांस ली। 23 मई की रात को नितेश को कार्डिएक अरेस्ट आया था। नीतीश पांडे छोटे पर्दे के काफी जाने-माने चेहरे थे। काफी सालों से वो टीवी पर सक्रिय थे और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने पर कामयाब रहे।

यह खबर सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई हैं। इस खबर पर कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है। चलिए जानते हैं कि अभिनेता की मौत किस कारण से हुई है।


बीती रात अनुपमा फेम नीतीश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। अभिनेता की उम्र केवल 51 साल थी, लेकिन इस उम्र में भी उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। नीतीश पांडे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें आए दिन अनुपमा शो में देखा जाता था। अब इस खबर से न केवल परिवार वाले बल्कि फैंस भी शोक में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

Tags:    

Similar News