Panchayat-3 First Look: पंचायत-3 का फर्स्ट लुक आया सामने, 'बिनोद' ने 'भूषण' संग शेयर किया फोटो
Panchayat-3 First Look: सीरीज के OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने शनिवार को फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें जीतेन्द्र कुमार को मोटर साइकिल पर सवार देखा जा सकता है।
Panchayat-3 First Look: सीरीज के OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने शनिवार को फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें जीतेन्द्र कुमार को मोटर साइकिल पर सवार देखा जा सकता है। उनके कंधे पर बैग है। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि वे फुलेरा गांव छोड़कर जा रहे हैं या गांव में आ रहे हैं।
सीरीज के एक अन्य पोस्टर में प्रहलाद यानी फैसल मलिक, भूषण यानी दुर्गेश कुमार और विनोद यानी अशोक पाठक को एक बैंच पर बैठे देखा जा सकता है। उनके पीछे दीवार पर स्लोगन, ‘ठोकर लगती है तो दर्द होता है। तभी मनुष्य सीख पाता है।’ लिखा है। प्राइम वीडियो ने पोस्टर शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, "हम जानते हैं कि आपसे इंतज़ार बर्दाश्त नहीं हो रहा। इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लेकर आए हैं।"
हाल ही में 'पंचायत' में मंजू देवी का रोल करने वाली नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया था और ऐलान किया था कि इसके तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वीडियो में पूरी टीम काफी एक्साइटेड नजर आ रही थी। शूटिंग पूरी होने पर पूरी स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स को सेट पर केक काटते देखा गया था।
वेब सीरीज पंचायत को हाल ही में गोवा में हुए 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI में बेस्ट वेब सीरीज का खिताब दिया गया था। खास बात यह है कि फिल्म फेस्टिवल में OTT अवॉर्ड्स पहली बार दिए गए थे।