पठान ने दो दिन में 220 करोड़ कमाए, भारत में दूसरे दिन भी रचा 70 करोड़ कमा कर इतिहास
Pathan : पठान फिल्म का हिंदुवादी संगठनों के भारी विरोध के बाद भी फिल्म रोज एक नया रिकार्ड कायम कर रही है। फिल्म ने जहां पहले दिन बुधवार को 55 करोड़ रुपये कमाकर सबसे कामयाब फिल्म होने का खिताब हासिल किया तो दूसरे दिन रिकार्ड तोड़ते हुए 70 करोड़ की कमाई करके एक नया इतिहास बना दिया है। जबकि पूरे विश्व में 220 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बनी।
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के अनुसार फिल्म रोज नई ऊँचाइयाँ हासिल करती नजर या रही है। पहले दिन 55 करोड़ यानी बुधवार की कमाई पचपन करोड़ रुपये रही जो अब तक की एक दिन की सबसे अधिक कमाई थी। तो दूसरे दिन की भारत में 70 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई। जब गुरुवार यानी गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म ने सत्तर करोड़ रुपये कमकर इतिहास रच दिया।
तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म अब तक 220 करोड़ रुपये के आसपास कमा चुकी है। फिल्म ने अब तक पूरे विश्व में 219.60 करोड़ कमाकर करके एक नया इतिहास बना दिया है। फिलहाल फिल्म अभी दो दिन चली है। आज तीसरा दिन शुरू हुआ है।
बता दें कि इस फिल्म का इतने जोर से विरोध शुरू हुआ था कि लग रहा था कि फिल्म बिल्कुल फ्लॉप साबित होगी लेकिन फिल्म रोज नए इतिहास बनाती नजर आ रही है।