Adipurush : 'आदिपुरुष' पर मच रहे ववाल को लेकर अब 'रामायण' के श्रीराम अरुण गोविल का आया बड़ा बयान, हम सबको भी जरुर सुनना चाहिए
अरुण गोविल ने वीडियो जारी कर 'आदिपुरुष' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया बताई है. साथ ही फिल्म के मेकर्स को एक सलाह भी दी है.
Arun Govil on Adipurush : आदिपुरुष को लेकर लगातार विवाद जारी है. टीजर आने के बाद से किरदारों के लुक को लेकर बवाल मचा हुआ है. अब इस सब पर रामानंद सागर के 'रामायण' में श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल का भी बयान सामने आया है. अरुण गोविल ने वीडियो जारी कर 'आदिपुरुष' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया बताई है. साथ ही फिल्म के मेकर्स को एक सलाह भी दी है. अरुण गोविल ने फिल्म मेकर्स और राइटर्स पर बात करते हुए कहा कि 'आपको हमारी नीव, जड़ और धार्मिक संस्कृति से छेड़छाड़ करने का हक नहीं है.'
हमारी धार्मिक मान्यताओं और सांस्कृतिक धरोहरों की मौलिकता- अरुण गोविल
अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'बहुत वक्त से मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं, जिन्हें आपसे शेयर करने का समय आ गया है.' वो कहते हैं, 'रामायण और महाभारत जैसे जितने भी ग्रंथ और शास्त्र हैं, ये हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है. ये हमारी संस्कृति है, जड़ है. सारी मानव सभ्यता के लिये एक नींव सामान है. ना ही नींव को हिलाया जा सकता है और ना ही जड़ को बदला जा सकता है. नींव या जड़ के साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ ठीक नहीं है. हमें शास्त्रों से संस्कार मिलते हैं, जीने का आधार मिलता है. ये धरोधर ही हमें जीने की कला सिखाती है. हमारी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है.'
अरुण गोविल ने फिल्म मेकर्स और राइटर्स पर बात करते हुए कहा कि 'आपको हमारी नीव, जड़ और धार्मिक संस्कृति से छेड़छाड़ करने का हक नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 'क्रिएटिविटी के नाम पर धर्म का मजाक ना बनायें.' वीडियो के अंत में अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को पहचान दिलाने के लिये शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि रामानंद सागर ने रामायण को लिखा और निर्देशित किया। सीरियल का प्रसारण साल 1987 में डीडी नेशनल पर शुरू हुआ. इसमें अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, अरविंद त्रिवेदी और दारा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी.