Rashmika Mandanna Deepfake Video : रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार, मगर अभी मास्टरमाइंड है फरार
Rashmika Mandanna Deepfake Video, Rashmika Mandanna Deep Fake Case: एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डीप फेक मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rashmika Mandanna Deepfake Video, Rashmika Mandanna Deep Fake Case: एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डीप फेक मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को अभी भी मुख्य आरोपी की तलाश है. बता दें कि लगभग एक महीने पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक फर्जी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. एआई टूल के माध्यम से इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी.
असली वीडियो से जारा पटेल नाम की महिला का चेहरा हटाकर उसके स्थान पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया था. पीएम मोदी समेत फिल्म और राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने इस वीडियो की निंदा की थी. इस फर्जी वीडियो के वायरल होने के बाद डिजिटल सेफ्टी का मुद्दा भी जोर शोर से उठा था.
मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने उन सभी आईपी एड्रेस का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी जहां से वीडियो अपलोड किया गया था. वहीं दिल्ली महिला आयोग (DCW) द्वारा इस मामले में दिल्ल पुलिस को नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटिजिक ऑपरेशंस (IFSO) ने 11 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
अपने इस वायरल हुए फेक वीडियो पर रश्मिका मंदाना ने दुख जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि इस वीडियो को शेयर करते हुए और इस पर बात करते हुए मैं वास्तव में बहुत दुखी हो रही हूं. उन्होंने आगे कहा था, ' इस तरह का कुछ वास्तव में न केवल मुझे बल्कि मेरे जैसे हरेक उस व्यक्ति को डराता है जो तकनीक के गलत इस्तेमाल से डरे हुए हैं.'
रश्मिका के इस वीडियो के वायरल होने के बाद 24 नवंबर को आईटी मंत्री ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर इस तरह के वीडियो को प्रसारित होने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया था. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि डीप फेक्स लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा है. उन्होंने आगे कहा था कि भारत सरकार इस तरह की परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए नए प्रावधानों पर काम कर रही है.