Ritu Raj Singh Passed Away: टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का हुआ निधन, 59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ritu Raj Singh Passed Away: टीवी के जानेमाने चेहरे और और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. एक्टर का 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है.

Update: 2024-02-20 05:42 GMT

Ritu Raj Singh Passed Away: टीवी के जानेमाने चेहरे और और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. एक्टर का 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है. एक्टर ने आज 20 फरवरी को अंतिम सांस ली है. एक्टर को कई फेमस टीवी शो में देखा गया था. इसमें 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे तमाम शोज शामिल हैं. वहीं, ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान के साथ फिल्म डर और बाजीगर में भी काम किया था.

ऋतुराज सिंह के निधन की जानकारी उनके दोस्त ने मीडिया में जारी की है. उन्होंने बताया है कि एक्टर को पैंक्रियाज से जुड़ी समस्या हुई थी. ऋतुराज सिंह के दोस्त अमित बहल ने बताया है, ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, वह कुछ समय पहले से पैंक्रियाज का इलाज करा रहे थे. अस्पताल से वापस आने के बाद वह कुछ दिन घर पर रहे और फिर आज 20 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया.

फैंस के बीच शोक की लहर

वहीं, टीवी और बॉलीवुड में यह शॉकिंग खबर तेजी से फैल गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टर के चाहनेवाले उनके निधन शोक जता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, दिल के दौरे की वजह से हम कई कलाकारों को पहले ही खो चुके हैं और आज ऋतुराज सिंह भी हम छोड़कर चले गए. एक यूजर ने लिखा, ये तो टीवी शो को अनुपमा में काम कर रहे थे, अभी तो ट्रैक चल ही रहा था'.

Tags:    

Similar News