KKK: रोहित शेट्टी ने कहा यह दो खिलाडी जरुर बनेंगे फाइनलिस्ट

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद खतरों के खिलाड़ी 10 लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में टीवी वर्ल्ड के बड़े स्टार पार्टिसिपेट कर रहे हैं. वीकेंड में आने वाले इस शो का हर एपिसोड खतरनाक और रोमांचक स्टंट से भरपूर होता है.

Update: 2020-03-31 13:47 GMT

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद खतरों के खिलाड़ी 10 लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में टीवी वर्ल्ड के बड़े स्टार पार्टिसिपेट कर रहे हैं. वीकेंड में आने वाले इस शो का हर एपिसोड खतरनाक और रोमांचक स्टंट से भरपूर होता है.

खतरों के खिलाड़ी 10 के पिछले एपिसोड में हैरतअंगेज स्टंट्स देखने को मिले. पुराने सीजन्स के आइकॉनिक स्टंट कंटेस्टेंट्स को दिए गए. सभी ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. लेकिन दो खिलाड़ियों को देख होस्ट रोहित शेट्टी खासे इंप्रेस हैं. उन्हें इन दो खिलाड़ियों में शो के फाइनलिस्ट बनने का टैलेंट नजर आ रहा है. जिन दो कंटेस्टेंट्स की बात रोहित शेट्टी कर रहे हैं वो हैं- करिश्मा तन्ना और तेजस्वी प्रकाश.

खैर, फैंस भी इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि करिश्मा तन्ना और तेजस्वी शो की सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं. दोनों ने सारे स्टंट्स बखूबी निभाए हैं. उनका फाइनल तक पहुंचना दर्शकों को भी संभव लग रहा है. करिश्मा और तेजस्वी ने बीते एपिसोड में एक स्टंट साथ में किया था. जिसे उन्होंने जीता भी था. करिश्मा और तेजस्वी की एनर्जी, फीयरलेस अंदाज देख रोहित शेट्टी ने उनकी तारीफ भी की थी. बता दें, तेजस्वी शो में बेहतरीन स्टंट्स तो कर ही रही हैं. उसके अलावा उनका चुलबुला अंदाज भी लोगों का दिल जीत रहा है.

लेकिन ये बात भी सच है कि तेजस्वी आने वाले एपिसोड्स में स्टंट के दौरान घायल हो जाएंगी. उनकी आंख में चोट लग जाएगी. जिसके बाद से बीच में ही शो छोड़कर चली जाएंगी. इसलिए वे फाइनल में नहीं जा पाएंगी. रियलिटी शो की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. मालूम हो अपकमिंग एपिसोड में एलिमिनेशन स्टंट होगा. करिश्मा तन्ना, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश, करण पटेल सुरक्षित हैं. वहीं अदा खान, शिविन नारंग और बलराज खतरे में हैं. वे तीनों ये एलिमिनेशन स्टंट परफॉर्म करेंगे.

Tags:    

Similar News