सपना चौधरी का ये वीडियो हो रहा है वायरल, हरियाणवी अंदाज में बोलीं, 'हट जा ताऊ...
मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में सपना चौधरी ने हरियाणवी अंदाज में बोलीं, 'हट जा ताऊ...
नई दिल्ली : मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी बिग बॉस-11 में आईं और अपनी अदाओं से धमाका करके गईं। बिग बॉस से बाहर आते ही सपना ने बॉलीवुड की फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था।
इस बीच अब उनकी एक नया आइटम सॉन्ग रिलीज हो गया है। सपना चौधरी 'वीरे की वेडिंग' के नए गाने 'हट जा ताऊ' में नजर आ रही हैं और इस गाने में जमकर थिरक भी रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि 'हट जा ताऊ' गाने पर जहां सपना चौधरी थिरकती नजर आ रही हैं, वहीं इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है।
'वीरे की वेडिंग' का म्यूजिक जयदेव कुमार ने दिया है और लिरिक्स डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखी हैं। 'वीरे की वेडिंग' का यह गाना सपना चौधरी के फैन्स के लिए परफेक्ट ट्रीट है और इस गाने का पूरा अंदाज सपना चौधरी के माफिक है।
आपको बता दें 'वीरे की वेडिंग' को आशु त्रिखा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर आएंगे। आपको ये भी बता दें वे अभय देओल के साथ 'नानू की जानू' फिल्म में भी नजर आएंगी।