आर्यन खान को नहीं मिली बेल, 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे शाहरुख के बेटे
ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को राहत नहीं मिली है। मुंबई की कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। आर्यन समेत दो और लोग सात अक्तूबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। एनसीबी ने सभी लोगों के लिए नौ दिन की कस्टडी की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की हिरासत मंजूर की।
एक दिन की कस्टडी के बाद सोमवार (4 अक्टूबर) को आर्यन को अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट में पेश किया गया। जहां एक ओर एनसीबी की ओर से 13 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी गई है तो वहीं आर्यन खान की ओर से वकील सतीश मानेशिंदे बेल की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब आर्यन को बेल मिलेगी या जेल होगी, इस बारे में अभी तक फैसला नहीं आया है।
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। रविवार शाम को सात बजे तीनों का मेडिकल टेस्ट किया गया। टेस्ट के बाद सभी को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था।