शिल्पा शेट्टी की मां ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

Update: 2021-07-29 08:14 GMT

अभी शिल्पा शेट्टी की पति का पोर्नोग्राफी का मामला चल ही रहा है कि इसी बीच शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा ने धोखाधड़ी शिकायत पुलिस स्टेशन मे दर्ज कराई है। जुहू पुलिस स्टेशन में ये शिकायत सुधाकर घारे नाम के शख्स के खिलाफ रायगढ़ जिला के कर्जत इलाके में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला

शिकायत दर्ज कराते हुए सुनंदा ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने 2019 से फरवरी 2020 के बीच सुधाकर नाम के शख्स से कर्जत से एक जमीन का सौदा किया था। उस समय वो जमीन उसकी है ऐसा बताकर उसने फर्जी दस्तावेज के सहारे मुझे वो जमीन बेचा। मैंने इसके लिए 1 करोड़ 60 लाख कीमत अदा की। इस बात की जानकारी जब मुझे मिली तो मैंने इस बारे में सुधाकर से बात की।इसपर उसने कहा की वो एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता का नजदीकी है।

इस बाबत सुधाकर पर आइपीसी की धारा 406, 409, 420, 462, 467, 468, 471, and 506 के तहत मामला दर्ज किया है।


Tags:    

Similar News