Singer Taz Passes Away: 'नचांगे सारी रात' गाने वाले पॉप सिंगर Taz का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक गाने वाले मशहूर सिंगर Taz का निधन हो गया है
Singer Taz Passes Away: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है। 90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक गाने वाले मशहूर सिंगर Taz का निधन हो गया है। वो 54 साल के थे। उनका असली नाम तरसमे सिंह सैनी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो हाल ही में कोमा से बाहर आए थे।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Taz को लेकर बुरी खबर सामने आई है. 29 अप्रैल को सिंगर टैज का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री के लोगों के बीच मातम का माहौल छा गया है. सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बता दें, टैज वो सिंगर हैं जिन्होंने 90 और 2000 के दशक में फैंस को अपने गानों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया था. टैज का असली नाम तरसमे सिंह सैनी था। पॉप म्यूजिक सिंगर Taz का गाना 'नचांगे सारी रात' उस वक्त सुपरहिट साबित हुआ था.
कोमा से गुजर चुके थे सिंगर टैज
टैज की उम्र मात्र 54 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की तबीयत खराब चल रही थी. वे कोमा में भी थे. हाल ही में कोमा से बाहर आए थे. जानकारी के मुताबिक सिंगर ताज का 29 अप्रैल को उनका निधन हुआ. कथित तौर पर वो हर्निया से पीड़ित थे. बताया जा रहा है कि दो साल पहले उनकी सर्जरी की जानी थी, लेकिन COVID-19 महामारी के चलते उन्हें भी रुकना पड़ा. ऐसे में उनकी सर्जरी नहीं हो पाई. बताते चलें टैज ने अपने पॉप गानों से पॉप कल्चर को इंडिया में और पनपने में मदद की थी. नचांगे सारी रात के अलावा उनका गाना गल्लां गोरियां और दारू विच प्यार ये उनके करियर के पॉपुलर सॉन्ग्स थे.
ऋतिक रोशन के लिए भी गाया था गाना
टैज ने ऋतिक रोशन के लिए साल 2003 में फिल्म कोई मिल गया के लिए एक गाना बनाया था. 'इट्स मैजिक' इन गाने ने फैंस को खूब नचाया था. शादी ब्याह, किड्स फंक्शन हर जगह ये गाना जोर शोर से बजाया जाता रहा है, आज भी ये गाना बजता है तो सिंगर की आवाज के जादू से हर किसी के कदम थिरकने लगते हैं.