"सुपर 30" बिहार के बाद अब राजस्थान में टेक्स फ्री
सुपर -30 बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में प्रवेश के लिये एक अनूठा प्रशिक्षण संस्थान (कोचिंग इन्स्टीट्यूट) है
राजस्थान। ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा बिखेर रही है फिल्म सुपर 30 बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है -सुपर 30 आनंद कुमार की प्रेरित करने वाली जिंदगी पर आधारित है, फिल्म सुपर 30 एक शानदार विल पावर और दृढ़ निश्चय का बेहतरीन उदाहरण है, फिल्म में दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने आगे अपनी ट्वीट में लिखा है कि हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं में एजुकेशन की महत्व को लेकर जागरूक करते रहना चाहिए. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करता हूं। इससे पहले ये फिल्म बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने टेक्स फ्री किया है।
फिल्म की कहानी ये है सुपर -30 बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में प्रवेश के लिये एक अनूठा प्रशिक्षण संस्थान (कोचिंग इन्स्टीट्यूट) है। इसकी विशेषता है कि इसमें नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और समाज के गरीब एवं पिछड़े विद्यार्थियों को इसमें प्रशिक्षण के लिये चुना जाता है। नि:शुल्क होने एवं पिछडे बच्चों को लेने के बावजूद भी यह संस्थान प्रतिवर्ष लगभग 30 बच्चों को आईआईटी में प्रवेश-पात्रता (क्वालिफाई) दिलाने में सक्षम होता आया है। जिसके जन्मदाता आनन्द कुमार है। आनंद कुमार रामानुज स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स नामक संस्थान का भी संचालन करते हैं। सुपर-30 को इस गणित संस्थान से होने वाली आमदनी से चलाया जाता है। आनन्द कुमार कुमार का रोल रितिक रोशन ने किया है।